SHALABH BHATNAGAR (Engineer) Mumbai
अपनी पहली किताब “ज़िन्दगी चन्द अल्फ़ाज़ों
की...” के छपने पर
कुछ शब्दों में मुझे अपनी ख़ुशी व्यक्त करने
के लिए कहा गया...पर शायद इतनी कमी अल्फाज़ों की कभी महसूस
ना हुई...
बस यह
कहना चाहता हूँ दोस्तों...
इन
अल्फाज़ों से तो बेहद प्यार था मुझे पर नजाने कब इन अल्फाज़ों
ने कविताओं का रूप ले लिया... और इन कविताओं ने एक किताब
का....
बस अब यह
आशा है कि ये
चन्द
अल्फ़ाज़....आपके
दिलों को छू पाएँ ...
ये
कविताएँ आपके दर्द का मल्लहम बन जाएँ ....
और महज़
ये कुछ
चन्द
अल्फ़ाज़
आपके दिल की दास्तान बयान कर पाएँ.....
शुक्रिया
LOGIHQ मेरी कविताओं को उड़ान देने के लिए .....
इन लफ़्ज़ों
को लोगों के
दिलों
तक
पहुँचाने
का पता
देने के लिए .....
-शलभ
भटनागर
10 Dec. 2014
(Shalabh Bhatnagar is a talented young
Engineer from Mumbai. His first book
“Zindagi Chand Alfaazon Ki…”
is nothing but the pages of his
diary unfolded.)
|